लालु की बेटी चन्दा ने बनाया पाँच हजार का पाँच कराेड का माल
24 जुलाइ
लगता है लालू यादव और उनके परिवार की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां बिजवासन स्थित लालू यादव की बेटी मीसा और दामाद शैलेश का फार्म हाउस प्रवर्तन निदेशालय सील कर सकता है तो वहीं दूसरी तरफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के घर पर भी गाज गिर सकती है।
एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि उनके पास आयकर विभाग की वो रिपोर्ट है जिसके मुताबिक पांच हजार रूपये में लालू की बेटी चंदा पांच करोड़ रूपये की प्रोपर्टी में साझेदारी बनी। ख़बर के मुताबिक, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के डी 1088 का घर तेज प्रताप और तेजस्वी के साथ चंदा यादव के नाम पर है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जिस एबी एक्सपोर्ट ने ये घर खरीदा था उस कंपनी में कोई काम नहीं होता था। कंपनी में आनेवाले पैसे को सोर्स बोगस था।ऐसा कहा जा रहा है कि एबी एक्सपोर्ट को पांच करोड़ का लोन मुंबई की पांच कंपनियों से मिला था। लेकिन, ये पांचों ही कंपनियां फर्जी थीं। अब कंपनी के मालिक तेजस्वी यादव, चंदा यादव और रागिनी यादव हैं जो केवल चार लाख रूपये में पांच करोड़ रुपये के मालिक बन गए। खबर में ऐसा कहा गया है कि इस जांच के लपेटे में लालू यादव भी आ सकते हैं क्योंकि जिस वक्त ये सब कुछ हुआ उस समय खुद लालू यादव रेलमंत्री थे।