ईपीएस का परिणाम बुधवार को, दस हजार पास होने की सम्भावना
१० सावन, काठमाडौं ।
रोजगार अनुमति प्रणाली (ईपीएस) अन्तर्गत होने वाली परीक्षा का नतीजा बुधवार प्रकाशित हो रहा है ।
बुधवार सुबह १० बजे नतीजा सार्वजनिक किया जाएगा ।
सरकार ने इससे पहले आसाढ १६ गते नतीजा आने की बात तय की थी लेकिन कुछ परीक्षार्यी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे जिसकी वजह से नतीजे की तिथि आगे बढाई गइ थी ।
ईपीएस कोरिया शाखा, श्रम तथा रोजगार मन्त्रालय, वैदेशिक रोजगार विभाग और कोरिया सरकार के आधिकारिक वेबसाइट में रिजल्ट देखा जा सकता है । इस वर्ष ६८ हजार से भी अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें दस हजार छात्रों के पास होने की सम्भावना है ।