आज मंत्रालय विस्तार परन्तु आन्तरिक मतभेद यथावत
आज मंत्री मण्डल विस्तार हो रहा है । राप्रपा को साथ लेकर जाने की कोशिश प्रधानमंत्री की है । देउवा नेपाली कंग्रेस से वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल, पूर्व महामन्त्री कृष्ण प्रसाद सिटौला और नेता खुमवहादुर खड्का पक्ष को मन्त्रालय बाँट कर मंत्री मण्डल विस्तार करने जा रहे हैं ।
बालुवाटार स्रोत के अनुसार प्रधानमन्त्री देउवा आज मंत्री मण्डल विस्तार करने जा रहे हैं किन्तु राप्रपा का असमंजस अभी बना हुआ है । आज पाँच बजे तक म्रत्रप् मण्डल विस्तार होने की संभावना है ।
किन्तु, बरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल द्वारा ६ मन्त्रालय की माँग के बाद प्रमदेउवा समस्या में हैं । पार्टी में अपना ६० प्रतिशत हिस्सा होने की बात कह कर उन्होंने १३ में से ६ मंत्रालय की माँग की है । इस विषय को लेकर विचार विमर्श जारी है