राजपा नेपाल के ऊपर महासचिव और सदस्यों का दवाब बढ़ रहा है
राजपा नेपाल के ऊपर महासचिव और सदस्यों का दवाब बढ़ रहा है । इनके अनुसार राजपा को तीसरे चरण के चुनाव में भाग लेना चाहिए । महा सचिव जितेंद्र सोनल, मनीष सुमन, केशव झा आदि ने कहा है कि राजपा को चुनाव में भाग लेना चाहिये । मनीष सुमन के अनुसार राजपा नेपाल संविधान संशोधन के विषय को रणनीतिक रूप में उठता तो शायद पूरा हो जाता । पर बाल हठ के कारण नही हो पाया है ।