राजपा के एजेण्डा की पूर्णता बगैर हम चुनाव में शामिल नहीं होगें : संयोजक महन्थ ठाकुर
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २५ जुलाई ।
राष्ट्रिय जनता पार्टी के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने कहा की यथास्थिती में हम तीसरे चरण में होने जा रहें चुनाव में शामिल नही होंगें ।
आज भतmपुर में आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने संविधान संँशोधन को राजपा की मुख्य एजेण्डा बतातें हुए कहा की इस के पूर्णता के बगैर हम चुनाव में सहभागी नहीं होंगे. ।