Fri. Apr 19th, 2024

साझा और विवेकशील में एकता, बिकल्प की तैयारी केन्द्रीय समिति की सूचि सहित



काठमांडू |  रवीन्द्र मिश्र के नेतृत्ववाली  साझा पार्टी और उज्वल थापा के  नेतृत् वाली  विवेकशील नेपाली पार्टी केबीच अाज एकीकरण हो गया है ।

काठमांडू में आज आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों पार्टी के बीच एकीकरण की  घोषणा की गयी है । एकीकृत पार्टी का नाम बिबेकशील साझा पार्टी रखा गया है  । इसप्रकार नयाँ पार्टी का लोगो तराजु रखा गया है ।   नयाँ पार्टी में मिश्र और थापा को बराबर की दर्जा दी गयी है |

नयाँ पार्टी की ३४ सदस्यीय केन्द्रीय समिति बनाइ गयी है और महाधिबेसनसम्म  ५१ सदस्यीय केन्द्रीय कमिटि बनाने की जानकारी प्राप्त हुई है ।

दोनों पार्टी से ४-४  व्यक्ति की संयोजन समिति भी गठन की गई है ।  किसके सहसंयोजक में रविन्द्र मिश्र और उज्जवल थापा हैं।

केन्द्रीय समिति में  ?
नयाँ पार्टी की ३४ सदस्यीय केन्द्रीय समिति के सदस्य में क्रमश रविन्द्र मिश्र, उज्जल बहादुर थापा, अनुसा थापा, गोविन्दनारायण तिमल्सिना, निरुपमा यादव, मुमाराम खनाल, रमेश पौड्याल सुर्यराज आचार्य, अव्दुस मियाँ, अर्जुनसिंह ठकुरी, उमेद पुन, ओम अर्याल, किरणकृष्ण श्रेष्ठ, किशोर थापा हैं । इसी प्रकार अन्य  सदस्य में जीवन श्रेष्ठ, दिनेश प्रसाई, प्रकासचन्द्र परियार, पुकार बम, मानवी पौडेल, रञ्जु दर्शना न्यौपाने, रमेश महर्जन राम शाह, रेशु अर्याल, शशीविक्रम कार्की, सोभा शाक्य, सरोज धिताल, साधना राई सुवुना बस्नेत, सोभिता परियार और ज्ञानेन्द्र निरौला हैं ।



About Author

यह भी पढें   धितोपत्र बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अर्थ सह–सचिव शाक्य को दी गई
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: