जनता की सेवा में समर्पित कामों को चुस्त और दुरुस्त बनाएँगें : नवनियुक्त संचारमंत्री बस्नेत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २६ जुलाई ।
नवनियुक्त सूचना तथा संचार मंत्री मोहन बहादुर बस्नेत ने कहा— “जनता की सेवा में समर्पित कामों को चुस्त और समयसापेक्ष बनाना मेरा पहला दायित्व होगा ।”
आज अपना पद संभालने के बाद आयोजित कार्यक्रम में संचार मंत्री बस्नेत ने विकास के लिए संचार की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए देश के विकास में संचारकर्मियों की भूमिका की प्रशंसा की ।