१२ घण्टे के बाद रिहा हए सर्लाही के शिक्षा अधिकारी
सर्लाही १४ सावन | अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग सम्पर्क कार्यालय बर्दिबास ने सर्लाही जिला के शिक्षा अधिकारी को अपनी हिरासत मे लिया था । महोत्तरी जिला मे रहे आयोग के कार्यालय ने सर्लाही जिला के शिक्षा अधिकारी होमनाथ सुबेदी को पुछताछ और अनुसन्धान के १२ घण्टा के बाद उनको छोड़ दिया है। शुक्रबार दिन के समय मे ६ लाख ९५ हजार रुपया के साथ चितवन से पुलिस ने सुरकी के अधार पर पकडा था। आगे के कारवाही के लिए सावन १८ गते सब प्रमाण लेके पुन: ऑफिस आने को कहा गया है। सुबेदी पिछले १ साल से सर्लाही जिला के शिक्षा अधिकारी के रूपमे काम करते आ रहे है।