बाघ का संरक्षण करने पर कई और वन्य जन्तुओं का संरक्षण होगा : विज्ञों
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ जुलाई ।
विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ आज सातवाँ विश्व बाघ संरक्षण दिवस मनाया गया । सातवें विश्व बाघ संरक्षण दिवस के मौके पर आज ललितपुर में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञों ने बाघ को इकोसिस्टम के उच्च तह की प्रजाति बताते हुए कहा बाघ का संरक्षण करने पर कई और वन्य जन्तुओं का संरक्षण होगा ।
बाघ प्रजाति संकट में होने के मद्देनजÞर सन् २०१० में रूस के सेंट पिटर्सबर्ग में बाघ पाए जाने वाले १३ देशों के राष्ट्र प्रमुखों के सम्मेलन द्वारा बाघ संरक्षण दिवस मनाने का किए गए निर्णय के तहत हर साल २९ जुलाई को ये दिवस मनाया जाता है ।