एनआरएनए जापान के सचिव पद में लामिछाने द्वारा उम्मेदवारी की घोषणा
काठमान्डू १७ सावन
गैर आवासीय संघ जापान के सचिव पद के लिए वासुदेव लामिछाने ने अपनी उम्मेदवारी की घोषणा की है.
चितवन के लामिछानॆ ने विद्यार्थी से लेकर कूक तक की समस्याओं को सम्बोधन करने की प्रतिबद्धता अपने घोषणापत्र के जरिये व्यक्त की है .
मिली जानकारी के अनुसार जापान में लामिछाने युवा व्यवसायी के रूप में लोकप्रिय हैं .लामिछाने गैर आवासीय संघ जापान के क्षेत्रीय सदस्य के साथ -साथ दो बार सचिव पद में रहकर भी काम कर चुके हैं .लामिछाने करीब एक दशक पूर्व विद्यार्थी विसा में जापान गए थे .