भारतीय राजदूत पूरी और एमाले अध्यक्ष ओली की मुलाकात
काठमान्डौ, १८ गते सावन
प्रमुख विपक्षी नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और भारतीय राजदूत मन्जिव सिंह पुरी के बीच भेटवार्ता हुई है ।भारत के ७० वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर में काठमाडौं स्थित दूताबास में होने वाले समारोह में विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित करने हेतु राजदूत पूरी स्वयं ओली निवास गए । उक्त समारोह में विदेश मंत्री स्वराज भी आने वाली हैं और उनकी इच्छा है कि उक्त समारोह में ओली भी उपस्थित रहें । मुलाकात में दोनों देशों के सम्बन्धों के विषय में भी बातचीत हुई । स्रोत के अनेसार एमाले अध्यक्ष का कहना था कि समबन्धों को बिगाडने में कुछ प्रायोजित व्यक्तियों का हाथ है । फिर भी जनस्तर रि नेपाल भारत का सम्बन्ध ठीक ही है । राजदूत पूरी ने कहा कि किसी के भी चाहने से दो देशों के बीच के सम्बन्ध नहीं बिगड सकते हैं । पुरी ने एमाले को पहली पार्टी बनने पर बधाइ भी दी ।