माओवादी बैठक : चुनाव में पार्टी शिर्ष नेताओं को खटाने का निर्णय (जानिए कौन नेता कहा)
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ अगस्त ।
नेकपा (माओवादी केन्द्र) की केन्द्रीय कार्यालय बैठक ने आश्वीन २ गते दों नम्वर प्रदेश के स्थानीय तह के चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेताओं को खटाने का निर्णय किया हैं ।
अध्यक्ष निवास लाजिम्पाट में आज हुई बैठक ने शीर्ष नेताओं को हि चुनावी अभियान में खटाने का निर्णय किया । बैठक ने अध्यक्ष प्रचण्ड को सिरहा, नेतागण नारायणकाजी श्रेष्ठ को सर्लाही, रामबहादुर थापा ‘बादल’ को धनुषा, हरिबोल गजुरेल को रौतहट, दीनानाथ शर्मा को पर्सा, चक्रपाणि खनाल ‘बलदेव’ को सप्तरी, डिलाराम आचार्य को बारा और विश्वभक्त दुलाल को महोत्तरी जिलें में चुनाव के दौरान खटाने का निर्णय किया ।
बैठक ने राष्ट्रिय महाधिवेशन आयोजक समिति के सदस्यों को सातों प्रदेशों में भेजकर पार्टी प्रशिक्षण सञ्चालन और प्रदेशस्तरीय बैठक सम्पन्न करने का निर्णय भी किया ।ये जानकारी पार्टी के प्रवक्ता पम्फा भुसाल ने दी ।