वीरगंज में एमाले उम्मेदवार : मेयर में बसुरुद्धिन व उपमेयर में सोफिया
श्रावण १९ , वीरगंज । नेकपा एमाले द्वारा वीरगंज महानगरपालिका के मेयर तथा उपमेयर पद के लिए उम्मेदवारों का नाम चयन किया । श्रावन १८ गते को हुई एमाले पर्सा की बैठक द्वारा मेयर के लिए बसुरुद्धिन व उपमेयर के लिए सोफिया का नाम सिफारिश किया गया हैं । जीला समिति पर्सा ने इससे पूर्व सुन्दर कुर्मी को नाम सिफारिश किया था लेकिन कुर्मी कुछ समय पूर्व संघीय समाजवादी फोरम नेपाल में प्रवेश किया हैं ।
वीरगंज देश के सबसे बडा व्यापारिक केन्द्र हैं और प्रदेश नं . २ के एक मात्र महानगरपालिका भी हैं । इसी प्रकार एमाले जीला समिति ने युवा विधार्थी ईन्चार्ज में मनोज चौधरी ,उत्पीडित समुदाय के ईन्चार्ज में मेघराज पासवान ,महिला ईन्चार्ज में प्रभा खडका व प्रेस चौतारी के ईन्चार्ज में डा. विश्वंभर शर्मा को जिम्मेदारी दी गई हैं ।