तराई मधेश के कई जिलें डुबान में, सरकार मौन
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ अगस्त ।
लगातार हो रही भारी बारिश की बजह से नवलपरासी जिलें के जिला मुख्यालय परासी सहित जिले के गा्रमीण क्षेत्रों की गाँव डुबान में हैं ।
बारीश के कारण परासी के रामखण्ड पुल के साथ ही गाँव और बाजार पुरी तरहा से डुबान में हैं । इसीतरहा, रावणखण्ड नदि में पानी उफान पर हैं जिस की बजह से परासी में रहें सेना की ब्यारेक समेत आसपास का क्षेत्र डुबान में हैं ।
स्थानीय नदियों में पानी का बहाब बढने से पाल्ही नन्दन और सरावल गावपालीका की बाढ के जोखीम में हैं । तटीय क्ष्ोत्र में बसोबास करनेवालें लोगों को सतर्क रहने का स्थानीय प्रशासन ने आग्रह किया हैं ।
नवलपरासी के प्रसौनी स्थित नहर में डुबने से दों लोग लापता हुए हैं । पुलीस के मुताबिक नदि में डुबने से स्थानीय ११ बर्षीय कष्ण गुप्ता और गूप्ता के उद्धार के लिए गए उसी जगह के ६० बर्षीय बृजलाल गुप्ता लापता हुए हैं । पुलीस के मुताबिक लापता हुए लोगों की तलाश की जारी हैं ।
कञ्चनपुर के शुक्लाफाँट नगरपालीका ७ चिउरी नदी में पानी उफान पर हैं । पुलीस से मिली जानकारी के मुताबिक नदी के दोभान में दबे हुए २७ लोगों का बितें रात उद्धार किया जा चुका हैं ।
कञ्चनपुर के बैलौरी नगरपालीका अन्तर्गत के रामपुर उदयपुर बस्ती के दोदा नदी में आई बाढ के कारण डुबान में हैं ।