अवरुद्ध नरायणघाट–मुग्लिन सडकखण्ड के साथ महाकाली राजमार्ग भी हुवा संचालन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ अगस्त ।
बुधबार शाम से अबरुद्ध नरायणघाट–मुग्लिन सडकखण्ड आज शाम से संचालन में हैं ।
नारायणगढ मुग्लिन सडकखण्ड में १० से ज्यादा स्थानों में भूस्खलन आने की बजह से सडक के बीच बीच में १२५ से ज्यादा गाडिँया फँसी हुई थी ।
इसी तरहा, भुस्खलन से अबरद्ध महाकाली राजमार्ग दोपहर से संचालन में आया हैं ।
बैतडी के सतबाँझ से गोकुलेश्वर सडकखण्ड के डिलाशैली ६ बाँगाबगर में आज सुबह ७ बजें भूस्खलन आई थी जिस से सडक पूर्ण रुप से अबरुद्ध हुई थी ।