Tue. Jan 21st, 2025

विराटनगर विकास के लिए जापान सरकार से सहयाेग की अपेक्षा

२१ सावन, विराटनगर ।

नेपाल के लिए   जापानी राजदूत मशासी ओगावा ने  विराटनगर महानगरपालिका के समग्र विकास में सहयोग  करने के लिए जापान तैयार रहने की बात कही है । उन्हाेंने कहा कि एसके पहले भी विराटनगर भाैतिक निर्माण मे‌ जापान ने सहयाेग किया है अागे भी अवश्य सहयाेग करेगा ।

विराटनगर महानगरपालिका  के निमंत्रण में विराटनगर पहुँचे  राजदूत ओगावा  ने कहा कि  स्थानीय तह   निर्वाचन से निवेश के लिए  वातावरण बनेगा ।

यह भी पढें   लोकहित सैद्धांतिक दलीय संस्कार को खोजता नेपाल -अजय कुमार झा

पूर्व शहरी विकास मन्त्री नारायण खड्का  ने कहा कि जापान ने हमेशा नेपाल के विकास में साथ दिया है ।
विराटनगर महानगरपालिका के मेयर भीम पराजुली  ने कहा कि  राजनीतिक परिवर्तन मे‌ विराटनगर ने साथ दिया है अब अार्थिक संवृद्धि में भी अागे रहेगा ।  विराटनगर देश काे सात प्लेरधानमंत्री दिया है फिर भी इसका समुचित विकास नही हाे पाया है । जापान सरकार से हमें सहयाेग की अपेक्षा है ।

यह भी पढें   बिग बॉस सीजन १८ के विजेता बने एक्टर करणवीर मेहरा

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: