विराटनगर विकास के लिए जापान सरकार से सहयाेग की अपेक्षा
नेपाल के लिए जापानी राजदूत मशासी ओगावा ने विराटनगर महानगरपालिका के समग्र विकास में सहयोग करने के लिए जापान तैयार रहने की बात कही है । उन्हाेंने कहा कि एसके पहले भी विराटनगर भाैतिक निर्माण मे जापान ने सहयाेग किया है अागे भी अवश्य सहयाेग करेगा ।
विराटनगर महानगरपालिका के निमंत्रण में विराटनगर पहुँचे राजदूत ओगावा ने कहा कि स्थानीय तह निर्वाचन से निवेश के लिए वातावरण बनेगा ।
पूर्व शहरी विकास मन्त्री नारायण खड्का ने कहा कि जापान ने हमेशा नेपाल के विकास में साथ दिया है ।
विराटनगर महानगरपालिका के मेयर भीम पराजुली ने कहा कि राजनीतिक परिवर्तन मे विराटनगर ने साथ दिया है अब अार्थिक संवृद्धि में भी अागे रहेगा । विराटनगर देश काे सात प्लेरधानमंत्री दिया है फिर भी इसका समुचित विकास नही हाे पाया है । जापान सरकार से हमें सहयाेग की अपेक्षा है ।