राप्रपा राणा पक्ष द्वारा सरकार में शामिल हेतु हस्ताक्षर अभियान संकलन
काठमांडू,श्रावण २२ | पार्टी एकता के ८ महीने के बाद राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी पुनः फूट की स्थिति में है .राष्ट्रीय अधक्ष पशुपति शमशेर राणा समूह पार्टी फूटाने हेतु हस्ताक्षर अभियान में जुटे हैं .हस्ताक्षर अभियान के नेतृत्व रेशम लामा ने किया है .लामा इससे पूर्व थापा समूह में थे .फिलहाल वे राणा समूह में शामिल हैं .
राप्रपा की दूसरी पीढी के नेता जगत गौचन ,सगुन लावती ,केशर विष्ट ,तारानाथ लुइंटेल खुलकर हस्ताक्षर अभियान में जुटे हैं . इसी तरह दीपक बोहोरा ,सुनिल थापा व विक्रम पाण्डे बैक फोर्स से हस्ताक्षर अभियान को सहयोग कर रहे हैं .
मिली जानकारी के अनुसार ४० प्रतिशत केन्द्रीय सदस्य के हस्ताक्षर संकलित कर राणा पक्ष निर्वाचन आयोग में पार्टी पंजीकरण की तैयारी में हैं.अभी तक ३० केन्द्रीय सदस्यों का हस्ताक्षर संकलित हो गया है .राप्रपा में केन्द्रीय सदस्यों की संख्या १६३ है और पार्टी फूटाने के लिए ६६ सदस्यों की आवश्यकता है .