चुनाव बहिष्कार किया जाएगा तो राजपा समाप्त होगा : हृदयेश त्रिपाठी
काठमांडू, २२ श्रावण । राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल (राजपा) के नेता हृदयेश त्रिपाठी ने कहा कि अगर असोज दो गते का स्थानीय चुनाव बहिष्कार किया जाएगा तो राजपा समाप्त हो जाएगा । काठमांडू में जारी पार्टी केन्द्रीय समिति की बैठक में नेता त्रिपाठी ने कहा– ‘राजपा की हैसियत के बारे में दुनियाँ को पता चल गया है । इसीलिए हम सभी चुनाव की तैयारी में आगे बढ़ना चाहिए ।’ उनका मानना है कि १, ५ और ७ नम्बर प्रदेश में सम्पन्न चुनाव को बहिष्कार कर राजपा ने गलती की और जनता को धोखा भी दिया है । पार्टी पदाधिकारियों की तरफ ईशारा करते हुए उन्होंने कहा– ‘उस समय पार्टी भी पञ्जीकरण नहीं हो पाई थी । लेकिन अब हो गया है, दो नम्बर प्रदेश के चुनाव को बहिष्कार मत किजिए ।’
नेता त्रिपाठी का मानना है कि देश चुनाव में जा चुका है । ऐसी अवस्था में अगर चुनाव बहिष्कार की बात करेंगे तो जनता की मनोबल कमजोर हो जाएगी । उन्होंने आगे कहा– ‘ठीक है, स्थानीय चुनाव बहिष्कार किया जाएगा । लेकिन उसके बाद होने वाला प्रदेशसभा और केन्द्रीय संसद के चुनाव में हम क्या करें ?’ उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अगर राजपा बहिष्कार करता है तो कम से कम ८० प्रतिशत मतदाता चुनाव के विपक्ष में दिखाई देना चाहिए । ऐसे माहौल का सिर्जना करना चाहिए ।