संविधान संशोधन के लिए सरकार संवेदनशील नहीं है : महन्थ ठाकुर
काठमांडू, २३ श्रावण । राष्ट्रीय जनता पार्टी के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने बताया है कि संविधान संशोधन के लिए सरकार संवेदनशील नहीं है । आइतबार काठमांडू में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा– ‘संविधान संशोधन के लिए प्रतिपक्षी एमाले को मनाने की जिम्मेदारी सरकार का है । लेकिन इस में सरकार संवेदनशील नहीं हो रहा है ।’
अध्यक्ष ठाकुर का कहना है कि संविधान पारित होने के बाद ही दो नम्बर प्रदेश में निर्वाचन सम्भव हो सकता है । उन्होंने आगे कहा– ‘राजनीतिक निर्णय से स्थानीय संरचना की संख्या बढ़ानी चाहिए । आन्दोलन में शहादत प्राप्त व्यक्तियों को शहीद घोषणा, घायल लोगों को औषधी उपचार लगायत मांग भी मन्त्रिपरिषद से संबोधन हो सकता है । लेकिन सरकार यह सभी विषयों में बेखर दिखाई देती है ।’