दो नम्बर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ विमलेन्द्र निधि की अन्तरक्रिया
काठमांडू २३ साउन । नेपाली कांग्रेस के नेता विमलेन्द्र निधि और दो नम्बर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अन्तरक्रिया कार्यक्रम सम्पन्न हुई है । आश्वीन २ गते के लिए निर्धारित स्थानीय चुनाव को लक्षित कर नेपाल विद्यार्थी संघ प्रदेश नम्बर २ की सक्रियता में ८ जिला के कार्यकर्ता बीच यह अन्तरक्रिया आयोजित की गई थी ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेता निधि ने कहा कि प्रदेश नम्बर दो में रहे १२७ स्थानीय निकायों में से १०० सिटों में नेपाली कांग्रेस को जैसे भी जिताना है । उन्होंने कहा– ‘इसके लिए नेपाली कांग्रेस के हर–कार्यकर्ता को गावं–गांव मे जाना होगा और जनता को विश्वास दिलाना होगा कि नेपाली कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो मधेश और मधेशियों की भावना को सम्बोधन कर सकती है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि नेकपा एमाले मधेश विरोधी पार्टी है, मधेश विरोधी गतिविधि कर एमाले देश को बंदी बना रही है । नेता निधि का मानना है कि जल्द ही सरकार संविधान संशोधन प्रस्ताव को संसद में पेश करेगा । और उनका विश्वास है कि प्रस्ताव बहुमत से पारित होगा ।