लम्बे समय तक फाइल अटका कर रखने की प्रवृति का अंत करें : गृहमंत्री शर्मा
काठमाडौं–
२८ अगस्त
गृहमन्त्री जनार्दन शर्मा ‘प्रभाकर’ ने कहा है कि लम्बे समय तक फाइल अटका कर रखने की अादत खत्म हाेनी चाहिए ।
सोमबार आर्थिक बर्ष २०७३/०७४ के बार्षिक समिक्षा तथा मन्त्रालय स्तरिय विकास समस्या समाधान समिती की बैठक में मन्त्री शर्मा ने उक्त धारणा व्यक्त की । उन्हाेंने कहा कि हर सुबह साढे १० बजे सभी विभागिय प्रमुख फाईल लेकर मेरे कार्यकक्ष में आइए’ कर्मचारीयाें काे कहा कि जाे फाइल खुद निर्णय कर सकते हैं वाे खुद करें अाैर जाे नहीं हाे सकता वाे मेरे पास लेकर अाएँ ।
नेपाली कागज में टिप्पणी उठाने की शैली से काम में जाे देरी हाेती है उसे खतम करना चाहिए । सभी एक जगह बैठकर निर्णय करें अाैर एक साथ हस्ताक्षर करें ।