नदी के जल सहत बढनें की संभावना, सावधानी बरतने की पूर्वानुमान शाखा नें किया आग्रह
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ अगस्त ।
मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने आज रात को और कल देश के कुछ स्थानों में हल्की और मध्यम बारीश होने की संम्भावना जताई है । आगामी २४ घण्टों के अन्दर देश की मुख्य नदियाँ कन्काई, कोसी, कमला, वाग्मती, नारायणी, पश्चिम राप्ती, बबई और महाकाली में बहाब उच्च होने की संभावना भी बताई गई हैं ।
आज रात से मध्य तराई की रिउ नदी के आसपास जलसतह अचानक बढ्ने की संभावना देखी गई हैं । इसके मद्देनजर बाढ़ पूर्वानुमान शाखा ने सावधानी बरतने का सभी से आग्रह किया हैं ।