Fri. Mar 29th, 2024

काठमाडौँ -३०अगस्त



 

निर्वाचन आयोग ने आगामी असोज २ गते हाेने वाले स्थानीय तह के निर्वाचन के लिए   तीन हजार ५७८ मतदान केन्द्र निर्धारण  किया है ।

प्रदेश नं २ के आठ जिला के १३६ स्थानीय तह में हाेने वाले  उक्त निर्वाचन के लिए   दाे हजार १६६ मतदान स्थल  निर्धारण  करने की जानकारी   निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता सूर्यप्रसाद शर्मा ने दी ।

प्रदेश नं २ अन्तर्गत सब से अधिक २० स्थानीय तह सर्लाही में कायम  किया गया है अाैर  सप्तरी, धनुषा अाैर रौतहट में १८–१८  है। सिरहा में १७, बारा १६, महोत्तरी १५ अाैर पर्सा जिला में १८  स्थानीय तह की सङ्ख्या कायम  हाेने की निर्वाचन आयोग ने दी ।

स्थानीय तह के तीसरे चरण के निर्वाचन में २६ लाख ६४ हजार ९५० मतदाता मतदान करेंगे। उक्त निर्वाचन के लिए  स्वयंसेवकसहित ३१ हजार  से भी अधिक  कर्मचारी काे लगाए जाने की बात शर्मा ने कही ।

प्रदेश नं २ में एक महानगरपालिका, तीन उपमहानगरपालिका, ७३ नगरपालिका अाैर ५९ गाउँपालिका हैं । आगामी स्थानीय तह  के निर्वाचन से प्रमुख एवं अध्यक्ष १३६, उपप्रमुख एवं उपाध्यक्ष १३६, वडाध्यक्ष एक हजार २७१ तथा पाँच हजार ८४ वडा सदस्यसहित कूल ६ हजार ६२७ जनप्रतिनिधि का चयन हाेगा ।



About Author

यह भी पढें   फ्लोरिडा ने लगाया १४ वर्ष से कम के बच्चों पर सामाजिक सञ्जाल के प्रयोग पर प्रतिबन्ध
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: