Thu. Mar 28th, 2024

चितवन, १८ भाद्र ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा है कि अब प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा को इस्तिफा देना चाहिए । भरतपुर विमानस्थल में आइतबार पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात बताया है । अध्यक्ष ओली का मानना है कि प्रधानमन्त्री देउवा ने भारत जाकर नेपाल को बेइजत किया है, इसलिए उन्हें इस्तिफा देना चाहिए । उन्होंने आगे कहा– ‘भारत में शरण पड़ने की बजाय इस्तिफा देना बेहतर है ।’ ओली का कहना है कि भारत जाकर प्रधानमन्त्री देउवा ने सीमांकन संबंधी मुद्दा को अनावश्यक रुप में चर्चा की है ।
उन्होंने यह भी कहा है कि निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग भी सत्ताधारी दलों की प्रभाव में पड़ा है । अध्यक्ष ओली ने आगे कहा– ‘निर्वाचन क्षेत्र निधारण वैज्ञान तवर में नहीं किया गया है, उसको करेक्सन करना चाहिए ।’



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: