Thu. Mar 28th, 2024

अपने ही कार्यकर्ता के द्वारा रेणु यादव के घर में आगजानी का प्रयास

राजविराज, १९ भाद्र ।
संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के नेतृ तथा पार्टी उपाध्यक्ष रेणु यादव के राजविराज स्थित घर में तोड़फोड किया गया है । प्राप्त समाचार के अनुसार अपने ही पार्टी में आबद्ध असन्तुष्ट कार्यकर्ताओं ने घर में तोड़फोड़ करते हुए अगजनी का प्रयास किया है । आक्रमणकारी को कहना है कि स्थानीय निर्वाचन में नव–प्रवेशी को टिकट देकर रेणु ने पुराने कार्यकर्ताओं को अपमान किया है ।

स्मरणीय है, सप्तरी स्थित बोदेबरसाइन नगरपालिका के लिए मेयर पद के दावेदार थे– अभिषेक कुमार यादव । अभिषेक रेणु यादव ही का पुत्र हैं । लेकिन पार्टी केन्द्रीय सदस्य तथा सप्तरी जिल्ला इन्चार्ज अनिरुद्ध प्रसाद यादव के पुत्र आतेशकुमार सिंह यादव भी दावा कर रहे थे कि टिकट उनको मिलना चाहिए । अंत में आतेश कुमार को ही टिकट मिला । बताया गया है कि उसके बाद रेणु तनाव में थी । ऐसी ही क्रम में उन्होंने पड़ोसी गांवपालिका बेल्ही चपेना के प्रमुख पद के लिए चित्रंगना यादव को टिकट दिया । यही विषय को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता नेतृ रेणु के ऊपर आक्रोशित हो गए हैं । विरोधियों का कहना है कि चित्रंगना टिकट के लिए उपर्युक्त पात्र नहीं हैं ।
कार्यकर्ता के द्वारा आक्रण घटना होने के बाद वहां पुलिस पहुँच कर घर को सुरक्षा प्रदान किया है ।

 

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: