Thu. Mar 28th, 2024

काठमांडू, ९ कार्तिक । निर्वाचन आयोग ने मार्गशीर्ष २१ गते के लिए तय चुनाव को लक्षित कर ४५ जिला में मुख्य निर्वाचन अधिकृत और निर्वाचन अधिकृत–कार्यालय स्थापना किया है । निर्वाचभन आयोग में स्थापित संयुक्त निर्वाचन परिचालन केन्द्र (जेइओसी) ने यह जानकारी दी है । दूसरे चरण में प्रतिनिधिसभा के लिए १२८ और प्रदेशसभा के लिए २५६ निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव हो रहा है । दूसरे चरण में १ करोड २१ लाख ९८ हजार ८५२ मतदाता अपनी मताधिकार प्रयोग कर रहे हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: