Fri. Mar 29th, 2024

अवैध बिटक्वाइन के दो सञ्चालक गिरफ्तार

काठमांडू, १२ कार्तिक । नेपाल में अवैध बिटक्वाइन का धन्दा चलानेवाले तथा उसकी आधिकारिक रुप में एक्सचेन्ज करनेवाले दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । नेपाल पुलिस के केन्द्रीय अनुसंधान व्युरो (सिआईबी) ने बिटसेवा डटकम के प्रा.लि. के कार्यकाारी निदेृशक पुरुषोत्तमधर तुलाधर और राम ढकाल को गिरफ्तार किया है । २६ वर्षीय तुलाधर काठमांडू, असन निवासी हैं । और ३२ वर्षीय ढकाल पोखरा महानगरपालिका–१५ रामबजार निवासी हैं । तुलाधर और ढकाल मिलकर बिटसेवा डटकम प्रा.लि. के नाम में अवैध बिटक्वाइन के कारोबार करते थे । सिआइबी के पुलिस उपरीक्षक (एसपी) जीवन कुमार श्रेष्ठ के अनुसार नेपाल में बिटक्वाइन का कारोबार अवैध है ।
नेपाल राष्ट्र बैंक ने क्रिप्टोेकरेन्सी जैसे डिजिटल मुद्रा विटक्वाइन को अवैैध घोषणा करने के बाद पुलिस ने इस कारोबार में संलग्न व्यक्तियों का खोजी शुरु किया था । बिटसेवा डटकम प्रा.लि ने विटक्वाइन तथा अन्य अल्टरनेटिभ क्वाइन इथेरियम, लिटक्वाइन जैसे दर्जनों क्रिप्टोेकरेन्सी के एक्सचेन्स सेवा प्रदान करता था । बिटसेवा डटकम प्रा.लि. ने क्वाइनो का खरिद–विक्री में १ प्रतिशत कमिशन लेते आ रहा था । यह सेवा नेपाल राष्ट्र बैंक ऐन, २०५८ के बर्खिलाप है । सेवा सञ्चालन के लिए उन लोगों ने नेपाल राष्ट्र बैंकसे कोई इजाजत नहीं लिया था । वे लोग अनलाइन मार्फत इसका खरिद–बिक्री करते थे । स्मरणीय है, सिआइबी ने गत आश्वीन २० गते अवैैध क्रिप्टोेकरेन्सी जैसे विटक्वाइन कारोबार में संलग्न ७ लोगों को गिरफ्तार किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: