रहबर अन्सारी फिर उम्मीदवार
वीरगंज, १६ कार्तिक । दो नम्बर प्रदेश के लिए एक मात्र महानगरपालिका है– वीरग महानगरपालिका । स्थानीय चुनाव में उस नगरपालिका में एक युवा की चर्चा खूब हुई थी । वे थे– रहबर अन्सारी । अन्सारी माओवादी केन्द्र से महानगरपालिका के लिए मेयर पद के दावेदार थे । लेकिन व चुनाव नहीं जीत पाए ।
वहीं अन्सार फिर चुनाव लड़ रहे हैं । माओवादी ने उनको पर्सा क्षेत्र नं. १ (क) से उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है । चुनाव जीत जाएंगे तो वह दो नम्बर प्रदेश के लिए प्रदेश सांसद बनेंगे । स्थानीय युवाओं के बीच उनकी छवी सकारात्मक हैं । मेयर में पराजित अन्सारी ने उस समय ८ हजार ३ सौ ५ मत प्राप्त किया था ।