Sat. Dec 7th, 2024

भावी प्रधानसेनापति में पूर्णचन्द्र थापा

काठमांडू, २० कार्तिक । नेपाली सेना की भावी प्रधानसेनापति में पूर्णचन्द्र थापा निश्चित हुए हैं । दूसरी वरियता में रहे बलाधिकृत रथी (लफ्टिनेट जनरल) बलदेवराज महत की अवकाश के कारण थापा, सेनापति में निश्चित हुए हैं । महत ने कार्तिक १६ से ५८ वर्षीय उमेर हद के कारण अवकाश लिए हैं । अब थापा, प्रधानसेनापति दौड़ में एकल उम्मीदवार हैं ।


थापा प्रधानसेनापति होने के बाद उनके स्थान में युद्ध कार्य महानिर्देशक प्रमुख हेमन्त कँुवर की नाम सिफारिश होनेवाला है । सैनिक स्रोत के अनुसार कुँवर की जगह सहायक रथी झंकरबहादुर कडायत की बढ़ोत्तरी होनेवाला है । इसतरह रिक्त पदों में स्वतः बढ़ोत्तरी होगी । कुछ ही दिन के अन्दर सरकार की ओर से इसके संबंध में औपचारिक निर्णय होने जा रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: