राजेश गुप्ता बने विधायक प्रत्याशी
विराटनगर, भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बिराटनगर रानी वार्ड संख्या 15 निवासी स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजेश गुप्ता को आसन्न चुनाव में सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस ने मोरंग 5 के 2 नम्बर से बिधायक के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है ।श्री गुप्ता एक दशक से भी अधिक समय से नेपाली कांग्रेस से जुड़े है । आगामी 7 दिसम्बर को सांसद और बिधायक के लिए एक साथ होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन का काम सम्पन्न हो चुका है अब प्रचार प्रसार शुरू हो गया है ।। फायल फ़ोटो 2 राजेश गुप्ता