प्रेम प्रसंग में युवक को चाकू से गोद कर हत्या
मोतिहारी 10 नबम्बर,
पूर्वी चंपारण में बंजरिया के सिंघिया हिवन के युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव शहर के एमएस कॉलेज के फिल्ड में बरामद किया गया है। युवक का नाम संदीप कुमार बताया जाता है। वह बलुआ में आलमारी बनाने की दुकान में काम करता था। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जाता है। बताया जाता है कि 9 नवंबर की रात में 10 बजे किसी का फोन पर कॉल आया और वह घर से निकला था।
सुबह में एमएस कॉलेज के फिल्ड में शव मिला। पुलिस लड़की व उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही।