प्रधानमंत्री की सलाह विपरीत राष्ट्रपति का युएइ भ्रमण
काठमान्डाै १३ नवम्बर
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा द्वारा संयुक्त अरब इमिरेट्स (युएई) भ्रमण में नहीं जाने की सलाह के बाद भी राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी सोमबार युएई भ्रमण में जा रही हैं ।
परराष्ट्रमन्त्री का कार्यभार समभाल रहे प्रधानमन्त्री देउवा ने राष्ट्रपति भण्डारी काे चुनाव नजदीक अाने तथा खाडी संकट के समय युएई भ्रमण में न जाने की सलाह एक सप्ताह पहले ही दी थी । परन्तु राष्ट्रपति इस सलाह के विपरीत भ्रमण में जा रही है ।
राष्ट्रपति के दवाब में युएई भ्रमण मन्त्रिपरिषद् से स्वीकृत हाेने की बात स्रोत ने बताई है । माना जा रहा है कि कार्यकाल समाप्त हाेने से पहले राष्ट्रपति विदेश भ्रमण की इच्छा राेक नहीं पा रही थीं इसलिए प्रधानमंत्री की सलाह के विपरीत उन्हाेंने जाने का निश्चय किया है ।
अन्नपुर्ण पाेस्ट से