Thu. Dec 12th, 2024

प्रकाश दाहाल अब इस दुनिया में नहीं रहे

काठमांडू, १९ नवम्बर । माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ के पुत्र प्रकाश दाहाल को हृदयघात (हर्टहट्याक) होने से निधन हो गया है । उपचार के लिए उनको सुबह ५ बजे काठमांडू थापाथली स्थित नर्भिक अस्पताल ले गया था । समाचार स्रोत ने कहा है कि अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी निधन हो चुकी थी । बेटा प्रकाश को हर्टहट्याक होने की खबर पाने के बाद एमाओवादी अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल झापा से इमर्जेन्सी काठमांडू आ गए हैं । इसीतरह चितवन में रहे दिदी भी काठमांडू में आ गई हैं ।

नर्भिक हस्पिटल ने प्रकाश को मृत घोषित किया है । पारिवारिक स्रोत के अनुसार प्रकाश को पाँच दिन से बुखार था । शनिबार रात में उन्होंने अपनी पिता प्रचण्ड से फोन में बात भी किया था और कहा था– आइतबार ठीक नहीं होगा तो अस्पताल जाऊंगा । लेकिन अब वह हमेशा के लिए इस दुनियां से चले गए ।

यह भी पढें   पश्चिमी हवा के प्रभाव से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम बदला, तापमान का पारा गिरा

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: