प्रचण्ड पुत्र प्रकाश दाहालको हृदयघात
काठमांडू, १९ नवम्बर । माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ के पुत्र प्रकाश दाहाल को हृदयघात (हर्टहट्याक) हुआ है । उपचार के लिए प्रकाश को काठमांडू स्थित नर्भिक अस्पताल ले गया है । सुबह ५ बजे अचेत अवस्था में प्रकाश को अस्पताल पहुँचाया गया है । चुनावी प्रचार–प्रसार में पार्टी अध्यक्ष प्रचण्ड झापा गए थे, लेकिन बेटा प्रकाश को अस्पताल ले जाने के बाद वह इमर्जेन्सी रुप में काठमांडू आ रहे है । चितवन में रहे मां दिदी भी काठमांडू में आ रहे हैं ।