चुनाबी व्यस्तता के कारण निधि अस्वस्थ, अाेम अस्पताल में भरती
४ मंसिर, काठमाडौं :
चुनाबी व्यस्तता के कारण अस्वस्थ नेपाली काँग्रेस के नेता विमलेन्द्र निधि अस्पताल में में भरती हुए हैं। छ–सात दिन से छाती में दर्द की शिकायत अाैर बुखार अाने के कारण साेमवार अपराह्न काठमान्डाै स्थित अाेम अस्पताल गए जहाँ उन्हे भरती किया गया है ।
अस्पताल के प्रबन्ध निर्देशक बाबुकाजी कार्की के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उन्हें भरती किया गया है । निधि के उपचार में पेट रोग विशेषज्ञ डा.राहुल पाठक अाैर छाती रोग विशेषज्ञ डा.सुवोध सागर ढकाल संलग्न हाेने की जानकारी अस्पताल ने दी है। चिकित्सक ने निमोनिया कफ आशंका की है।
अस्पताल जाने से पहले निधि माओवादी अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल के निवास लाजिम्पाट पहुँचकर दाहाल के प्रति समवेदना व्यक्त की थी । निधि धनुषा–३ से नेपाली काँग्रेस के उम्मीदवार हैं।