३२ जिला में आज चुनाव
काठमांडू, २६ नवम्बर । प्रदेश और प्रतिनिधिसभा के लिए आज ३२ जिला में चुनाव हो रहा है । ३२ जिला से ३७ उम्मीदवार प्रतिनिसभा के लिए और ७४ उम्मीदवार प्रदेशसभा के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचित होंगे । मतदान आज (आइतबार) सुबह ७ बजे से शुरु हो चुका है । मतदान अवधि सुबह ७ बजे से साम ५ बजे तक रहेगी ।
मतदाता अपनी भोटर परिचयपत्र, नागरिकता अथवा ०७० साल में जारी मतदाता परिचयपत्र, राहदानी, सवारी चालक अनुमतिपत्र, जग्गाधनी प्रमाणपत्र अथवा सरकारी निकाय से जारी (फोटो सहित) का परिचय पत्र लेकर वोट देने के लिए जा सकते हैं । लेकिन आप की नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए ।
निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रथम चरण में सम्पन्न होने जा रहे इस चुनाव में कूल ७०२ उम्मेदवार चुनावी प्रतिस्पर्धा में हैं । ३२ जिला में कूल ३१ लाख ९१ हजार ९४५ मतदाता अपनी मताधिकार प्रयोग कर रहे हैं । इस चुनाव में कूल २ हजार ९१९ मतदान स्थल, ४ हजार ४६५ मतदान केन्द्र की व्यवस्था की गई है ।