Tue. Jul 8th, 2025

विदेशी–योजना में बामपन्थी नेताओं की हत्या-षडयन्त्र हो रही हैः रामबहादुर थापा

पोखरा, २६ नवम्बर । नेकपा माओवादी केन्द्र के वरिष्ठ नेता रामबहादुर थापा ‘बादल’ ने दावा किया है कि विदेशी षडयन्त्र में बामपन्थी नेताओं की हत्या करने का षडयन्त्र चल रहा है । पोखरा में शनिबार आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधन करते हुए नेता बादल ने ऐसा दावा किया है । कार्यक्रम को सम्बोधन कतरे हुए उन्होंने कहा– ‘उम्मीदवार लक्षित बम बिस्फोट हो रहा है, सार्पसुटर को नेपाल लाया गया है, यहां बाम गठबंधन में आबद्ध नेताओं की हत्या कर चुनाव स्थगित कराने का षडयन्त्र चल रहा है ।’ नेता बादल ने आगे कहा– ‘इस तरह का जितना भी षडयन्त्र हो, नेपाली जनता उस को परास्त करने में सक्षम हैं ।’

यह भी पढें   "कृत्रिम बुद्धिमत्ता: नवाचार की उड़ान या बौद्धिक चोरी का यंत्र?"

नेता बादल को कहना है कि पुँजीवादियों ने कई गरीबों को गर्भ में ही हत्या किया है । बाम गठबंधन को अधिनाकवादी कहनेवालों के प्रति लक्षित करते हुए उन्होंने कहा– ‘बामपन्थी गठबंधन अथवा कम्युनिष्ट सरकार निर्माण हो जाएगा तो अधिनायकवाद आ जाएगा, रोने के लिए भी प्रतिबद्ध रहेगा, इस तरह का गलत हल्ला करनेवाले पुँजीवादी शासक गरीब को गर्भ में ही हत्या करते हैं ।’ उनका मानना है कि पुँजीवादी सरकार में ही तस्कर, भ्रष्टाचारी, कमिसनखोरों को जीने का आधिकार रहता है, गरीब को नहीं । उन का कहना है कि अगर बामपन्थी सरकार निर्माण हो जाएगा तो २५ साल के अन्दर नेपाल विश्व में ही समृद्ध, विकसित और अमीर देश बन सकता है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *