‘म्याच फिक्सिङ’ सिर्फ हल्ला है, राप्रपा को धोखा नहीं देंगेः ओली
झापा, ३० नवम्बर । नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा है कि झापा–३ में राप्रपा के साथ किया गया गठबंधन टूटनेवाला नहीं है । ‘म्याच फिक्सिङ’ संबंधी हल्ला को निराधार बताते हुए बिहीबार आयोचित चुनावी सभा में अध्यक्ष ओली कहा– ‘म्याच फिक्सिङ सिर्फ हल्ला है, हम राप्रपा को धोखा नहीं देंगे ।’ उन्होंने आगे कहा– ‘कान्तिपुर जैसे राष्ट्रीय दैनिक ने अपनी मुख्य पृष्ठ में ही लिखा है कि झापा–३ में एमाले कांग्रेस के साथ म्याच फिक्सिङ कर रहा है । इस तरह म्याच फिक्सिङ के नाम में एमाले अपनी गठबंधन को धोखा नहीं दे सकता । एमाले जिस को समर्थन करती है, खुला रुप में ही करती है । झुठमूठ का खेल नहीं खेलता ।’
स्मरणीय है, झापा निर्वाचन क्षेत्र नं. ३ में नेपाली कांग्रेस के नेता तथा पूर्व महामन्त्री कृष्णप्रसाद सिटौला और राप्रपा के महामन्त्री राजेन्द्र लिङदेन चुनावी प्रतिस्पर्धा में हैं । लिङदेन को बाम गठबंधन ने समर्थन किया है । लेकिन आज प्रकाशित कान्तिपुर दैनिक ने लिखा था कि एमाले ‘म्याच फिक्सिङ’ कर उहां सिटौला को जिताने की तैयारी में है । प्राप्त समाचार में कहा गाय है कि समाचार प्रकाशित होने के कारण लिङदेन तनाव में थे । इसीलिए ओली को अपनी चुनावी क्षेत्र में लाकर यह भाषण करने लगाए हैं ।