सिन्धुपाल्चोक–१ में माओवादी और २ में एमाले उम्मीदवार विजयी
काठमांडू, ९ दिसम्बर । प्रतिनिधिसभा निर्वाचन अंतर्गत सिन्धुपाल्चोक जिला में बाम गठबंधन ने विजय हासिल किया है । सिन्धुपाल्चोक–१ में माओवादी केन्द्र के उम्मीदवार अग्निप्रसाद सापकोटा और सिन्धुपाल्चोक– २ में नेकपा एमाले के उम्मीदवार शेरबहादुर तामाङ ने विजय हासिल किया है । सापकोटा ने ४०५०४ मत प्राप्त किए हैं । उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी नेपाली कांग्रेस के मोहनबहादुर बस्नेत ने २९७९८ मत प्राप्त किए हैं ।
इसीतरह सिन्धुपाल्चोक २ नम्बर क्षेत्र के एमाले उम्मीदवार तामाङ ने ३८४०१ मत प्राप्त किए किए हैं । उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी राप्रपा प्रजातान्त्रिक के उम्मीदवार पशुपतिशमशेर राणा ने ३०३६९ मत प्राप्त किए हैं । राणा को नेपाली कांग्रेस ने भी साथ दिया था ।