सर्लाही क्षेत्र नम्बर ४ तनावग्रस्त पुलिस द्वारा अश्रुगैस प्रहार
सर्लाही २५ मंसिर
सर्लाही निर्वाचन क्षेत्र नम्बर ४ में नेपाली काँग्रेस अाैर राजपा कार्यकर्ताअाें के बीच झडप हुइृ है ।काँग्रेश कार्यकर्ताअाें द्वारा धाँधली करने की काेशिश करने पर राजपा के कार्यकर्ताअाें द्वारा प्रतिकार करने पर स्थिति तनावपूर्ण हाे गई अाैर पुलिस काे अश्रुगैस प्रहार करना पडा । काँग्रेस के उम्मीदवार अमरेश सिंह पराजित हाेने के अासार हाेने पर काँग्रेस के कार्यकर्ताअाें ने राेडेबाजी की अाैर स्थिति तनावपूर्ण हाती चली गई । यह जानकारीराजपा के युवा नेता मनीष सुमन ने दी है । राजपा उम्मीदवार राकेश मिश्र शुरु से अग्रता कायम किए हुए हैं ।