सर्लाही–४ में अमरेशकुमार सिंह विजयी
सर्लाही, १२ दिसम्बर । प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए सर्लाही–४ से नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार अमरेशकुमार सिंह विजयी हुए हैं । उन्होंने २९६७५ मत प्राप्त किए हैं । सिंह के निकटतम प्रतिद्वन्द्वी राजपा नेपाल के उम्मीदवार राकेश कुमार मिश्र ने २८१३६ मत प्राप्त किए हैं । सर्लाही में नेपाली कांग्रेस से प्रतिनिधिसभा के लिए विजयी होनेवाले सिंह सिर्फ अकेले ही सांसद हैं ।