डा याेगेन्द्रनाथ अरुण की समीक्षा ग्रन्थ का विमाेचन
१६ दिसम्बर
उत्तराखंड के यशस्वी रचनाकार डॉ रमेश पोखरियाल “निशंक”,पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद के दस लोकप्रिय एवं चर्चित उपन्यासों पर लिखे गए डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा “अरुण” के समीक्षा-ग्रन्थ “कथाकार “निशंक” के उपन्यासों में जीवन मूल्य” का विमोचन 14 दिसंबर की शाम को राजभवन,देहरादून के प्रेक्षागृह में महामहिम राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल द्वारा भव्य समारोह में किया गया।इस समारोह में उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री अग्रवाल के साथ ही डॉ “निशंक” एवं डॉ पुष्पा खंडूरी मंच पर उपस्थित रहे।