तैमूर अली खान का जन्मदिन800 करोड़ के ‘पटौदी पैलेस’ में मना
इंटरटेनमेंट जगत के क्यूटेस्ट किड का जन्मदिन 20 दिसंबर को मनाया गया। जी हां, करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमीर अली खान ने एक साल पूरे कर लिए हैं और नवाख खानदान के इस छोटे नवाब का जन्मदिन गुड़गांव स्थित पटोदी पैलेस में खूब धूमधाम से मनाया गया। इनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। नवाबों के खानदान के रॉयल पटौदी पैलेस अपने आप में काफी खास है और अपने साथ एक लंबा इतिहास रखता है। आइए आपको अवगत कराते हैं पटौदी पैलेस की खूवियों के बारे में…हरियाणा में गुड़गांव से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पटौदी में चमकता यह सफेद महल नवाब पटौदी की खानदानी निशानी है। पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ बताई जाती है। इसे हेरिटेज होटल में तब्दील किया जा चुका है। इस पैलेस में 150 रूम हैं और 100 से ज्यादा नौकर थे। महल को बने अभी करीब 80 साल ही हुए है।पटौदी पैलेस का निर्माण पटौदी के 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने साल 1935 में कराया था।इसके बाद उनके पुत्र और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की मदद से इसके डिजाइऩ में बदलाव किए। नवाब की मौत के बाद अब उनकी बहू और सैफ अली खान की पत्नी करीना इसके रखरखाव का जिम्मा संभाले हुए हैं।इस महल के भीतर भव्य ड्राइंग रूम के अलावा सात बेडरूम, ड्रेसिंग रूम और बिलियर्ड रूम भी है। महल का डिजाइन बिल्कुल राजसी अंदाज में तैयार किया गया है।