स्वर्णलक्ष्मी बचत तथा ऋण सहकारी संस्था उत्कृष्ट सहकारी
दमक -२२ दिसम्बर
प्रदेश नं १ के उत्कृष्ट सहकारी के रुप में झापा के दमकस्थित स्वर्णलक्ष्मी बचत तथा ऋण सहकारी संस्था काे सम्मानित किया गया है ।
राष्ट्रिय सहकारी बैंक के गुरुवार काठमाडौँ में सम्पन्न १४वें वार्षिकोत्सव के अवसर में स्वर्णलक्ष्मी सहकारी प्रदेशस्तरीय सम्मान प्राप्त किया है । प्रदेशस्तरीय बचत तथा ऋण सहकारी में से स्वर्णलक्ष्मी ने अपने कार्य सम्पादन में उत्कृष्टता प्राप्त किया है इसलिए बैंक ने यह सम्मान प्राप्त किया है यह जानकारी स्वर्णलक्ष्मी सहकारी के व्यवस्थापक कमल घिमिरे ने दी ।
उपराष्ट्रपति नन्दकिशोर पुन ने संस्था के अध्यक्ष रवि न्यौपाने काे सम्मानपत्र हस्तान्तरण किया था ।
दमक–८ स्थित यह सहकारी जिला के झिलझिले में सेवाकेन्द्र विस्तार करने की तैयारी की है अाैर अपना शेयर सदस्य काे प्रभावकारी सेवा प्रदान करने के साथ ही व्यवसायिकता के साथ गुणस्तर सुनिश्चितता कायम करने के लिए संस्था रुपान्तरित हाेने की जानकारी व्यवस्थापक घिमिरे ने दी ।