Thu. Dec 5th, 2024

दलित महिला द्वारा तरकारी खेती सन्चालन

मनोज बनैता, लहान २२ डिसेम्बर ।

अति सिमान्कृत मुसहर समुदाय की महिला जो पहले दुसरों के खेत में खेती मजदुरी करके जीवन गुजारा किया करती थी वाे अाज  कुछ बदलती दिख रही है । सिरहा भगवानपुर गाँवपालिका वार्ड नं. १ के मुसहर समुदाय की महिला अपने ही बलपर तरकारी खेती शुरू की है । लडुवती सदाय कहती है कि ये सब हम आर्थिक, समाजिक विकास के लिए कर रहे है । उनके अनुसार उक्त खेती जमीन लीज पर लेकर कर रही है । राष्ट्रिय कृषक महासंघ नेपाल अाैर केयर नेपाल की साझेदारी मे खाद्य अधिकार परियोजना सिरहा के साविक गाविस भगवानपुर मेे संचालित किया गया है । उसी परियोजना के तहत दलित महिला कृषक समूह ने ४ विघा जमीन सामुहिक तरकारी खेती के लिए लीज पर लिया है । उक्त समुदाय के ४० घर परिवार मुसहर महिला २०७२ साल से ही नमूना करार खेती करती अारही है । इस काम की उपलब्धि अाैर इसके प्रभाव सम्बन्ध मे सरोकारवाला निकाय ने अनुगमन करके हरी झण्डी दिखाई है । सिरहा जिला समन्वय समिति के प्रमुख रामचन्द्र ठाकुर,उपप्रमुख सरोज कुमार यादव ,जिला समन्वय समिति कार्यक्रम अधिकृत मो. सुल्तान राही , जिल्ला पशु सेवा कार्यालय के डा.रामगुलाम यादव और गोबिन्द मिश्र , जिला कृषि विकास कार्यालय सिरहा के कृषि प्रसार अधिकृत राम अवतार यादव ,राष्ट्रिय कृषक समूह महासंघ नेपाल के केन्द्रिय महासचिव नवराज बस्नेत , केयर नेपाल के जिला संयोजक रहम्त हुसैन भगवानपुर गा.पा. अध्यक्ष बेचन प्रसाद यादव, मुक्ति नारायण यादव लगायत सबने उक्त खेती का संयुक्त रुप मे अनुगमन किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: