वीरगंज को बेहतर सडक ही बेहतर विकास देगाः उद्योगपति एवं समाजसेवी
वीरगंज, २५ दिसम्बर | बीरगंज के विकास के मद्देनजर आज हिमालिनी ने कुछ उद्योगपतियों से अनौपचारिक मुलाकात की । बीरगंज के उद्योगपति श्री गणेश लाठ, श्री अरुप, श्री ओमप्रकाश जायसवाल श्री मनोज बाउरी, हिमालिनी बीरगंज ब्युरोचीफ कुमार सच्चिदानंद सिंह, उद्योगपति श्री सुशील मित्तल एवं महिला समाजसेविका लक्ष्मी कर्ण की उपस्थिति में बीरगंज की यथास्थिति पर गम्भीर विचार विमर्श किया गया । सभी की मिलीजुली धारणा थी कि विकास का मूल आधार सडक है जिसकी बेहतर होना ही विकास को बढावा देगा साथ ही भारत सरकार द्वारा बनाये गए आइपीसी को तत्काल सुचारु किया जाना चाहिए । साथ ही बीरगंज के विकास में नेपाल के साथ भारत की भी महत्वपूर्ण भूमिका है जिनका योगदान आवश्यक है । इस अनौपचारिक बैठक में हिमालिनी के प्रबन्ध निर्देशक सच्चिदानन्द मिश्र, सम्पादक श्वेता दीप्ति, लीलानाथ गौतम, राजनारायण यादव, मुरली मनोहर तिवारी एवं कृष्ण मुरारी झा की उपस्थिति थी ।