घुस माँगने के अाराेप में विद्युत प्राधिकरण द्वारा कर्मचारी के खिलाफ मु्द्दा
काठमाडौँ–२९ दिसम्बर
अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग ने नेपाल विद्युत् प्राधिकरण पोखरा वितरण केन्द्र के इलेक्ट्रिकल फोरमेन ईश्वरप्रसाद सुवेदीविरुद्ध विशेष अदालत में आज मुद्दा दायर किया है ।
आयोग ने कुछ दिन पहले उन्हें रु २५ हजार घुससहित कार्यालय परिसर से ही पकडा था । आयोग के प्रवक्ता पद्यप्रसाद पाण्डेय के अनुसार सुवेदी काे मीटर लगाे के लिए विभिन्न बहाना में सेवाग्राही के साथ घूस माँग करने की सूचना के आधार में प्राधिकरण के वितरण केन्द्र मालेपाटन से नियन्त्रण में लिया था ।