इन्जिनियर यादव के विरुद्ध विषेश अदालत में मुकदमा दर्ज
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ जनवरी ।
अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग ने जिÞला प्राविधिक कार्यालय, सिरहा में कार्यरत इन्जिनियर रामबहादुर यादव के विरुद्ध विशेष अदालत काठमाडू में मुकदमा दर्ज किया गया हैं ।

आयोग ने इन्जिनियर यादव को निर्माण व्यवसाय अनुमतिपत्र बनाने के लिए सेवाग्राही से रीस्वत लेने के आरोप में कुछ दिनों पहलें गीरफतार किया था ।
इसीतरहा, आयोग ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण, पाँचखाल, काभ्रे में कार्यरत सुपरभाइजर दिनेश थापा ने थ्रिफेज लाइन मर्मत जडान करने के प्रयोजन के लिए सेवाग्राही से २५ हजार रीस्वत लेतें हुए रंगे हातों गीरफतार किया था ।