Fri. Mar 29th, 2024
 मनोज बनैता, सिरहा, ८ जनवरी । लहान सीटी जेसिज के आयोजन अाैर लहान स्पोर्ट एकेडमी के सहकार्य में शुरू किया गया क्रिकेट खेल राजनीतिकरण के कारण विवाद में है । ३ जनवरी से T-20 मैच शुरु हुवा लेकिन आजतक ऐसा काेई दिन नहीं जिस दिन विवाद न हुवा हाे । पशुपति आदर्श मा.वि लाहान के फिल्ड मे हो रहे खेल अायाेजक के कुछ त्रुटि के कारण रविवार रोक दिया गया  । कल LMC कालेज और साईपल कालेज के बीच होनेवाले खेल काे कुछ विवाद के चलते रोका गया । विवाद सुलझ जानेपर खेल शुरू हाेना था पर अध्यक्ष चाैधरी के ईशारे पर फिर से खेल काे राेका गया अाैर अगले दिनके लिए खेलका समय रखा गया । LMC कलेज के शिक्षक महेश कुशवाहाका कहना है कि अगर अायाेजक ही पक्षपात करने लगा ताे खेल बिबादास्पद हाेना ताे तय है । उन्हाेने ये भी कहा कि वर्ष २०१८ के लिए चुने गए लाहान सिटी जेसिजके अध्यक्ष उमेश चाैधरी के अपनत्व मोह के कारण खेलका ये हाल हुवा है । उनके अनुसार साईपल कलेज जेसिज अध्यक्ष चौधरी के अपने भैया के है और पारागन कलेज खुद उनके है । कुछ दर्शक को माने तो LMC कलेजके खेलाडी धुरन्धर होने के चलते बाकी टीम में कुछ विचलन है । लहान सिटी जेसिज के अन्य सदस्य की भावना को अनदेखा करते हुवे अध्यक्ष ने जो हुकुमी पक्षपात किया है उससे ये सावित हाेता है कि डेमोक्रेटिक धार मे रही ये संस्था भी कहीं न कहीं राजनैतिक लबिङ से प्रभावित है । LMC कलेज के प्रधानाध्यापक मनोज कर्ण ने ये कहा कि हमारा कालेज ऐसा खेल नहीं खेलेगा जहाँ के अायाेजक में राजनैतिक बदबु अाती हाे ।





About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: