काठमांडू घाटी का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री दर्ज, ठंड नें मचाया कोहराम
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ जनवरी ।
काठमांडू घाटी का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया है । काठमांडू घाटी में तापमान गिरने के साथ ही आज इस साल में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई और जाहिर तौर पर घाटी सहित देश भर में ठंड काफी बढ़ गई है ।

वहीं पिछले कई दिनों से तराई में लगातार घने कोहरे की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित बना हुआ है । घाटी का न्यूनतम तापमान और एक दो दिन स्थिर रहने की बात मौसमविद शांति कँडेल ने बताई ।